Indiacitynews.com
रायसेन। जिला शिक्षा विभाग में कार्य रत कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर चंद्रशेखर यादव पिता रमेश बाबू निवासी वीआईपी कॉलोनी वार्ड नंबर 4 रायसेन को 2 सालों का वेतन नहीं मिला है ।वह लगातार तीन साल से मंत्री सांसद सहित कलेक्टर को आवेदन देकर परेशान आ चुका था।फिलहाल उसे नौकरी से भी पद मुक्त कर दिया है ।लेकिन पिछले 3 सालों से वह कंप्यूटर ऑपरेटर लगातार आवेदन देकर तंग आ चुका है ।उसने हार नहीं मानी।उसे 2 सालों के वेतन का भुगतान जिम्मेदार अधिकारियों ने नहीं किया है ।जिससे परेशान होकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालयमें  केन्टीन दिव्यांगजनों के रैंप का लोकार्पण करने पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सांची विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा है ।स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने उसे आश्वासन दिया है कि डीईओ रायसेन एमएल राठौरिया से जल्द वेतन का भुगतान करवा दिया जाएगा।मालूम हो कि युवक चंद्रशेखर यादव 

3 साल से आवेदन  देता चला आ रहा है।आवेदक चंद्र शेखर यादव 2 साल का वेतन भुगतान जिला शिक्षा विभाग द्वारा नहीं किया गया है।वेतन भुगतान कराए जाने के लिए शुक्रवार को दोपहर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी बको दिया आवेदन ।मंत्री ने डीईओ को चन्द्रशेखर यादव का वेतन भुगतान कराने के लिए दिए  आदेश दिए हैं।इसके पूर्व आवेदक चंद्रशेखर यादव द्वारा सीएम हेल्पलाईन पर भी 2साल पहले से आवेदन दिए हुए है ।माननीय प्रधानमंत्री के पीजी पोर्टल पर भी शिकायती आवेदन कर चुका है ।कलेक्टरअरविंद दुबे  महोदय को भी आवेदन दे चुका है। जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन  को भी कई बार आवेदन दे चुका है ।इसके अलावा लोक शिक्षा संचनालय आयुक्त महोदय भोपाल  को भी आवेदन दे चुका है ।उसके बाद भी वेतनभुगतान  नहीं हुआ है ।आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को विकास यात्रा के दौरान आवेदन देकर परिश्रमिक  भुगतान बकी  मांग की गई है।

न्यूज़ सोर्स : Icn